आचार्य पीठ लक्ष्मण किला की होली अयोध्या की पारंपरिक होली है : सूर्य प्रकाश शरण अधिकारी

 

रामनगरी अयोध्या में को भी होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरयू तट पर स्थित प्रसिद्ध आचार्य पीठ के लक्ष्मण किला में भव्य होली उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान के साथ अबीर, गुलाल और फूलों से होली खेली गई। इस धार्मिक आयोजन में तमाम साधु संत भी शामिल हुए, और भगवान के साथ संतों ने भावुकता के साथ होली का आनंद लिया।
लक्ष्मण किला के अधिकारी सूर्य प्रकाश शरण ने बताया कि यह हमारे स्थान की पारंपरिक होली है और कई वर्षों से इसकी परंपरा बड़े श्रद्धा भाव से मनाई जा रही है। इस खास मौके पर होली की यह परंपरा भक्त प्रहलाद की भक्ति और ईश्वर के प्रति अटूट विश्वास का संदेश देती है, जिसे पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है।
रामनगरी में होली का यह धार्मिक उत्सव एक नई ऊर्जा और आस्था से भरा दिखा था l