कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर बसपा के मजबूती का आवाहन
बस्ती । बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को उनके 91 वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया। बड़े बन स्थित एक होटल के हाल में शनिवार को जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य मण्डल प्रभारी पूर्व एम.एस.सी. ने कहा कि 15 मार्च 1934 को पंजाब के रूपनगर जिले में पैदा हुये कांशीराम ने राजनीति की ऐसी रेखा खींची जो समय के साथ गहरी होती चली गई। उन्होने खुलकर दलितों और पिछड़ों को साथ में एक मंच पर लाने का नया समीकरण ही नहीं बनाया बल्कि इसको यथार्थ में बदल दिया। उन्होने दलित समाज को प्रतिष्ठित करने के लिये जिस प्रकार से श्रम किया उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। उनके जयंती अवसर पर संकल्प लेना होगा कि बसपा की मजबूती के लिये कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाय।
मुख्य मण्डल प्रभारी भगवानदास, सीताराम शास्त्री, धर्मदेव प्रियदर्शी, लवकुश पटेल, संजय धूसिया, राजेन्द्र प्रसाद गौतम, आशीष कुमार, अवनीश कुमार, रमेश कुमार गौतम, लालचंद निषाद आदि ने कहा कि बसपा संस्थापक कांशीराम जी ने कहा था कि जब तक हम राजनीति में सफल नहीं होंगे और हमारे हाथों में शक्ति नहीं होगी, तब तक सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन संभव नहीं है। राजनीतिक शक्ति सफलता की कुंजी है। इसे गांठ बांधकर हमें आने वाले चुनावों में पूरी ताकत से जुट जाना है। वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है कि बहन मायावती के नेतृत्व में पूरी ताकत से जुटकर पार्टी को मजबूत किया जाय। हमें पूरी ताकत से जुटना होगा यही कांशीराम जी के प्रति सच्ची श्रद्धा होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष जय हिन्द गौतम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उसके बाद यू.पी. के विधानसभा का चुनाव भी अब दूर नहीं है। ऐसे में मजबूती से कार्यकर्ताओं को आगे आने की जरूरत है, हमें जनता का भरोसा जीतना ही होगा। यही कांशीराम जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर हिमांशु मिश्र, दीपक मिश्र, दीपक निषाद ने समर्थकों के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण किया।
बसपा संस्थापक कांशीराम के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य रूप से ओम प्रकाश गौतम, राम दास एडवोकेट, सुभाष गौतम, प्रमोद कुमार, के.के. गौतम, कल्पनाथ, नायब चौधरी, देशराज गौतम, राजीव राव, दिवाकर कपूर, जे.पी. गौतम, प्रदीप कुमार गौतम, अतर सिंह गौतम, रामकरन गौतम, रामचेत निराला, दीपक कुमार, शैलेन्द्र गौतम, रामफेर गौतम, रामसागर, नवमी प्रसाद, प्रिन्स गौतम, विष्णु आनन्द, आशुतोष सिंह, युगुल किशोर चौधरी, प्रमोद कुमार, डा. राम जियावन, राम सरोज, वी.पी. सक्सेना, मनोज कुमार, अलीम अहमद, संजय मौर्य, अतुल कुमार, शिवशंकर, साका चौधरी, राम अनुज भाष्कर, उमाशंकर राव, महेन्द्र कुमार, डा. लाल बहादुर, प्रेम सागर, पवन कुमार गौतम, सत्य प्रकाश, सलमान, गुलावबचन्द राव, गोकुल प्रसाद, रामसुध वर्मा, रामफेर, शैलेन्द्र, रामनेवास गौतम, तवारक अली, दिलीप कुमार, गुरूदेव निगम, योगेन्द्र चौधरी, सुभावती, विमला देवी, अर्चना, मेवाती, ज्ञानमती, मिशन गायिका मालती राव, मोहित यादव के साथ ही बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।