विश्व मजदूर दिवस विशेष पर कविता

विश्व मजदूर दिवस विशेष पर कविता
शीर्षक – हाँ, वही मजदूर हूँ मैं!
विधा – काव्य

माना एक मकान
ईंट, सीमेंट, चूने से बनता
किंतु उसमें लगा
परिश्रम हूँ मैं;
भूख–प्यास को भूल मैं अपनी
अथक परिश्रम करता ;
दो रोटी के खातिर
जी–जान से समझौता करता
क़दम से क़दम मिला के समय से
दिन–रात लगा मैं रहता !

ठंड, ताप, लू से लड़कर
ख़ुद से भारी वजन उठाता,
लड़खड़ाकर गिर जाता कई बार
फिर स्वयं उठकर चलता हूँ ;
बिना रुके ठोकरों से लड़
निज पसीने की
एक–एक बूंद से सींच
महल खड़ा मैं करता हूँ !

मैं स्वयं के सारे
सुख–शांति को भूल
दो पैसों के लिए
अथक कड़ी मेहनत करता हूँ ,
हाँ, ख़ुद एक टूटी–फूटी
झोपड़ी में रहकर
एक नहीं सौ मंजिल तक का
बिल्डिंग,महल खड़ा करता हूँ !
एक कुशल शिल्पकार
इस संसार के लिए
निस्वार्थ सदा समर्पित
हर मकान की नींव मैं ही,
हाँ, वही मजदूर हूँ मैं!

स्वलिखित मौलिक रचना
प्रीती द्विवेदी (प्रीती देवी)
चित्रकूट, उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *