भाजपा की विशाल जनसभा 20 जून को लेकर की तैयारी बैठक — पूर्व विधायक जटाशंकर त्रिपाठी

संत कबीर नगर –  जिला कार्यालय पर खलीलाबाद विधान सभा की तैयारी बैठक संपन्न हुई । इसमें जिला पदाधिकारी व जनसभा कार्यक्रम के विधान सभा संयोजक ज्ञानेंद्र मिश्र रहे । संचालन कौशलेंद्र सिंह, अध्यक्षता जगदंबालाल श्रीवास्तव ने किया ।,बैठक में खड्डा के पूर्व विधायक जटाशंकर त्रिपाठ की मौजूदगी मे आवश्यक बैठक हुई। प्रधानमंत्री मोदी के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी 62 लोकसभा द्वारा महाजनसंपर्क अभियान चलाये जा रहे , महाजनसंपर्क अभियान के आगामी कार्यक्रमो की तैयारीय पर चर्चा किया गया बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अताथि जटाशंकर तिवारी ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के अंतर्गत आगामी 20 जून को धनघटा के दुघरा मे संतकबीरनगर लोकसभा का विशाल जनसभा प्रस्तावित है जिसमे किसी वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री को बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहेगे ,उन्होंने विधान सभा के सभी मंडल अध्यक्ष व मोर्चा के अध्यक्षो से सभी से आग्रहपूर्वक कहा कि बूथ स्तर पर जनसभा के लिए जन जागरण अभियान चलाकर लोगो को जनसभा मे आने का निमंत्रण दे ।और जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के अभी से लग जाय। जिलाध्यक्ष जगदंबालाल श्रीवास्तव ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकता और पदाधिकारी के अथक मेनहत से महाजनसंपर्क अभियान के सभी कार्यक्रम सफल हुए है । और बैठक मे जनसभा के लिए पदाधिकारी के बीच जिम्मेदारी तय किया गया । बैठक को विशिष्ट अतिथि पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिव नाथ चौधरी ने भी संबोधित किया।

इसी क्रम मे वरिष्ठ कार्यकर्ताओ के साथ टिफिन सहभोज के कार्यक्रम के अन्तर्गत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से साथ सहभोज किया ।

 

इस मौके पर जिला महामंत्री गणेश सत्यपाल पाल, अमर राय, किरण प्रजापति ,हैप्पी राय, अनिल पांडेय, विजयबहादुर सिंह, मुरलीमनोहर चौरसिया ,अबरार अहमद, उषा पांडेय, रामनैन शर्मा, भगवानदास यादव,रामसागर चौधरी,शिवाजी शुक्ला, दामोदर पांडेय, अतरेश श्रीवास्तव, गौरव निषाद, अखिलेश जयसवाल ब्रह्मानंद पांडेय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *