सीतापुर – सीतापुर शुक्रवार सुबह कानों से दिव्यांग एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया। ओवरब्रिज के नीचे बंद रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने कुछ घंटे उपचार के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि युवक सुबह प्राइवेट नौकरी करने के लिए जा रहा था लेकिन उसे कानों से कम सुनाई देने के चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना कोतवाली देहात इलाके की है। यहां बिजवार ओवरब्रिज रेलवे क्रॉसिंग के नीचे एक युवक के ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम मलुही सरैया निवासी शीतला प्रसाद सुबह रोजाना की तरह दुकान पर काम करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बिजवार क्रॉसिंग को पार करने के दौरान ही सीतापुर से लखनऊ जा रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद तकरीबन 1 घण्टे तक चले उपचार के बाद युवक ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक को काफी सालों से कान में परेशानी थी। जिससे उसे कम सुनाई देता था। इसी के चलते ही आशंका व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन की आवाज ना सुन पाने से वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।