दो शिकारियों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया ,तीन फरार

मीरजापुर
कैमूर वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र के हलिया कंपार्टमेंट नंबर तीन हलिया ददरी जंगल से गुरुवार की देर रात में मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जंगल से दो शिकारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से शिकार करने के लिए दो नाली बंदूक व टार्च व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर रेंज कार्यालय में लाकर केस दर्ज करते हुए दोनों शिकारियों को जेल भेज दिया है। जबकि मौके से तीन शिकारी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तालश वन विभाग की टीम कर रही है। वन क्षेत्राधिकारी राम नारायण जैसल के निर्देश पर वन दरोगा अजय प्रकाश व चंद्रशेखर प्रजापति वनरक्षक रामदास आदिवासी, शीतला बक्स सिंह के साथ जंगल में गस्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल में शिकार करने के लिए शिकारी आये हुए हैं जिस पर वन विभाग की टीम जंगल में पंहुचकर शिकारियों को पकड़ने का प्रयास किया कि टीम को देखकर शिकारी इधर उधर भागने लगे कि वन विभाग की टीम ने दौड़ाकर दो शिकारियों हलिया निवासी शमीम उर्फ फिरंगी व जयशेद को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल रहे।पकड़े गये शिकारियों के पास से वन विभाग की टीम ने दो नाली बंदूक व एक टार्च व बाइक बरामद करते हुए गिरफ्तार शिकारियों को रेंज कार्यालय लाकर उनके खिलाफ वन्यजीव अभ्यारण्य कि धारा के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया है। जबकि फरार शिकारियों कि तलाश करने में वन विभाग की टीम जुट गई है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी रामनारायण जैसल ने बताया कि हलिया कंपार्टमेंट नंबर तीन हलिया ददरी मार्ग जंगल में जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए आये दो शिकारियों को दो नाली बंदूक समेत टार्च व बाइक के साथ गिरफ्तार कर केस दर्ज करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। जबकि तीन शिकारी फरार बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *