श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल दुर्लभ मामलों में बच्चों की जान बचा रहे 

बस्ती – बांसी रोड पर बरगदवा में स्थित श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल के अत्याधुनिक संसाधन और विशेषज्ञों की टीम दुर्लभ मामलों में मरीजों की जान बंचा रही है। यहां नवजात एवं बालरोग विशेषज्ञ डा. मो. आमिर अपनी सेवायें दे रहे हैं। उनका कहना है कि जानकारी चाहे जितनी अच्छी हो, हॉस्पिटल आधुनिक सुविधाओं से लैस ना हो तो मरीजों की जान बंचानी मुश्किल होती है।

लेकिन बस्ती का श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल मरीजों को नया जीवन दे रहा है। उन्होने कहा नवजात बच्चों व बालकों के लिये यहां आधुनिक आईसीयू है जिससे इलाज आसान हो रहा है। डा. आमिर ने कहा बच्चों में भूख् न लगने, खून की कमी होने, टीकाकरण छूट जाने, समय से पहले जन्म, सांस लेने में तकलीफ, पीलिया, पेशाब में तकलीफ, बेहोश हो जाना, दस्त आना, वजन न बढ़ने तथा बार बार खांसी जुकाम व बुखार होने की शिकायतें मिलती रहती हैं।

ऐसे सभी मामलों में जन्म से लेकर 12 साल तक के बच्चों का समुचित इलाज हो रहा है। हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी ने कहा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं कि कम से कम खर्च पर लखनऊ के अस्पतालों जैसी गुणवत्ता और इलाज मुहैया कराई जाये। उन्होने कहा लखनऊ या बड़े शहरों की ओर रूख करने से पहले एक बार श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल की सेवायें प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिये जिसमें मरीजों और तीमारदारों दोनो को आसानी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *