भारत इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
भारत इंटरनेशनल स्कूल, सराय निर्भय, संग्रामगढ़, कुंडा, प्रतापगढ़ में आज गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती मिथिलेश सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हे-नन्हे बच्चों ने “देश रंगीला” तथा “I Love My India” जैसे देशभक्ति गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों को भावविभोर कर दिया।
विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर बच्चों में देशप्रेम, अनुशासन एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुआ।