इंस्टीट्यूट आफ आयुष नर्सिंग एण्ड फार्मेसी में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
बहराइच । इंस्टीट्यूट आफ आयुष नर्सिंग एण्ड फार्मेसी* निकट *नूर हॉस्पिटल* बहराइच में 77 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
झण्डारोहण, संस्था के *अध्यक्ष डाक्टर अब्दुल वजूद खां* के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ,इस अवसर संस्था के प्रबंधक,प्राचार्य,प्रवक्ता तथा नर्सिंग एवं फार्मेसी की छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
झंडारोहण के उपरांत गणतंत्र दिवस के बारे में अध्यक्ष डाक्टर खान ने कहा कि आज का दिन हमारे मुल्क के इतिहास का अहम दिन है, जो हमारी पहचान और हमारे उसूलों की याद दिलाता है।
*इसी दिन सन् 1950 में हमारे मुल्क का संविधान लागू हुआ था, यह दिन सिर्फ एक तारीख ही नहीं बल्कि इंसाफ,बराबरी आज़ादी के ख्वाबों का इज़हार है*।
हमारे संविधान ने हर नागरिक को बराबर का हक़ दिया है चाहे मज़हब हो, जाति हो या भाषा, सभी को समान समझा गया, यही हमारे वतन की सबसे बड़ी खूबसूरती है आज का दिन हमें इस बात की शिक्षा देता है कि किसी मुल्क की ताक़त उसके हथियारों में नहीं बल्कि वहां के लोगों की एकता और भाईचारे में होती है। आइए आज के दिन हम संकल्प लें कि राष्ट्र की एकता अखंडता को सशक्त बनाएंगे और तिरंगे का सम्मान करेंगे भले ही जान की बाज़ी क्यों न लगाना पड़े।
*सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा*।
*हम बुलबुलें हैं इसकी यह गुलिस्तां हमारा*।।
अन्त में डाक्टर खान ने सभी आगंतुको को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
*प्राचार्य डॉ.तनवीरूल हक़ सिद्दीकी* ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।