अनुराग लक्ष्य, 25 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
इतिहास साक्षी है कि जब जब किसी भी मर्द या औरत को बेवफाई की घुटन भरी जिंदगी से गुजरना पड़ता है तो वोह मौत की दहलीज पर ही आकर रुकता है।
कुछ ऐसा ही मामला कल्याण इलाके की दिल दहला देने वाली कहानी सामने आई। जहां 25 वर्षीय महिला ने पति की बेवफाई से तंग आकर अपनी जान दे दी।
पुलिस ने जिस वेयक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि पति अपनी प्रेमिका के साथ यूक्रेन गया था जिससे आहत होकर पत्नी ने अपनी जिंदगी को मौत के हवाले कर दिया।
पत्नी को जब यह पता चला कि उसके पति का उस महिला विवाहोत्तर संबंध है तो वोह यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार पत्नी ने फांसी लगाने के पहले अपने कुछ दोस्तो को मेसेज भी किया था। और अपने परिवार वालों को अपने पति की करतूतों की भी जानकारी दी थी। फिलहाल पत्नी की मौत की खबर पाकर पति नायर भारत लौट आया है और अब वो पुलिस की हिरासत में है।