आग लगने से तीन दुधारू पशु जलकर मरे और

बस्ती 25 नवंबर बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत बड़ेरिया बुजुर्ग गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लगने से तीन दुधारू पशु, भैंस जलकर मर गये जबकि दो भैंसों की स्थिति गंभीर बनी हुई है आपको बताते चलें की पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के बढड़ेरिया बुजुर्ग गांव में मध्य रात यकबयक हल्ला गुहार होने लगा जिससे लोग डर गए लेकिन लोग आग की लपटो को देखकर  समझ गए कि गांव मे आग लगी है ग्राम निवासी राम सवारे चौधरी तथा आशा निषाद पत्नी योगेंद्र की भैंसें जलकर मर गई। ग्रामवासी अत्यंत कोशिश के बाद आग पर काबू पा सके ग्राम प्रधान इंद्रजीत चौहान ने बताया की सभी मृतक जानवरों को जेसीबी और हाइड्रा की मदद से जमीन में दफन कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *