रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण की गाड़ी जिले के ऐतिहासिक स्थलों के लिए हुई रवाना
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने शैक्षिक भ्रमण गाड़ी को दिखाई हरी झंडी
संतकबीरनगर:- जिले के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद का आज पहले चरण का शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण गाड़ी जिले के मगहर और तामेश्वर नाथ धाम के लिए रवाना हुई विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने शैक्षिक भ्रमण गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिले के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण के दौरान विद्यालय में पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने बच्चे मगहर और तामेश्वर नाथ धाम पहुंचकर ऐतिहासिक स्थलों का दीदार किया । मगहर और तामेश्वर नाथ धाम पर पहुंचकर वहां के ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी भी हासिल करेंगे। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। आपको बता दें कि शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण को लेकर जहां पहले चरण में सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्लेवे से लेकर यूकेजी तक के छात्र-छात्राएं जिले के ऐतिहासिक स्थल पर पहुंचकर ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी ली शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राएं जिले के ऐतिहासिक स्थलों के रवाना किए गए विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को मगहर और तामेश्वर नाथ धाम के लिए रवाना किया शीतकालीन शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे विद्यालय के शिक्षक छात्र छात्राओं को मगहर और तामेश्वर नाथ धाम का भ्रमण करेंगे वही वहां के ऐतिहासिक मान्यता को समझेंगे और ज्ञान हासिल करेंगे । शैक्षिक भ्रमण गाड़ी को हरी झंडी दिखाने के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र छात्राओं को ऐतिहासिक स्थलों पर भेजने का एक ही मकसद है कि ऐतिहासिक स्थलों पर पहुंचकर छात्र-छात्राएं इतिहास के बारे में समझें जिससे छात्र छात्राओं का बौद्धिक विकास हो। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव,नितेश द्विवेदी , शरद त्रिपाठी, ममता त्रिपाठी, तपस्या रानी, आशुतोष पांडे सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।