पौली। मकरसंक्रांति पर्व पर बुधवार को संत रामानंद पारस देई कन्या इंटर कालेज परिसर में हिन्दू सम्मेलन के रूप में खिचड़ी भोज कार्यक्रम रखा गया।
सवय सेवकों को संबोधित करते हुए जिला बौध्दिक शिक्षण प्रमुख इंद्रेश राय जी ने कहा कि मकरसंक्रांति सामाजिक समरसता एवं भाई चारे का पर्व है। इसका धार्मिक, आध्यात्मिक, और सामाजिक तीन तरह का महत्व है।उन्होंने इसे धर्म के अनुसार सूर्य के मेष से मकर राशि में प्रवेश करने के संक्रमण काल को मकर संक्रांति संज्ञा दी जाती है।साथी साथ उन्होंने पंच तत्वों के बारे में बिस्तर करते हुए कहा कि पंच तत्वों के पालन से ही हिन्दू समाज और देश का विकास सम्भव है। वहीं पर खिचड़ी पर्व पर चावल, दाल, तिल, हल्दी आदि के मिश्रण से तैयार किया गया पकवान सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है। जैसा कि खिचड़ी के सभी तत्व आपस में मिलकर एक व्यंजन तैयार करते हैं। ठीक उसी तरह से हम लोगों को भी मिलकर देश की एकता,अखंडता में अपना असीम सहयोग देना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामभवन यादव जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद खिचडी सह भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद सभी स्वयंसेवक कतार बद्ध होकर अनुशासन प्रिय ढंग से खिचड़ी का भोजन किए। इस मौके पर सुकृत दास, महेंद्र प्रताप , नित्यानंद कनौजिया,प्रबीण त्रिपाठी,कमला पाल, अमित त्रिपाठी, उमेश पाण्डेय राममिलन यादव ,ओम प्रकाश यादव, कपिल देव कनौजिया,उमेश सिंह,पिन्टू यादव,बिजयपाल चौधरी, लाल साहब सिंह, समेत बहुत से लोग मौजूद रहे।