प्रयागराज 25 नवंबर प्रयागराज में त्रिवेणी के तट लगने जा रहे महाकुंभ को योगी सरकार भव्य और दिव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए संकल्पित है। कुंभ और माघ मेले के अलावा योगी सरकार ने संगम किनारे दीपोत्सव के आयोजन की नई परंपरा की भी शुरुआत की है। इस वर्ष भी 27 नवंबर को इस पर्व को भव्य रूप में आयोजित करने की तैयारी में जिला प्रशासन लगा हुआ है।
संगम तट पर 27 नवंबर में आयोजित होने वाले देव दीपावली उत्सव को योगी सरकार भव्य स्वरूप दे रही है। संगम किनारे देव दीपावली दीप उत्सव मनाने की परंपरा की शुरुआत योगी सरकार के समय से ही हुई है और इसे हर साल भव्य और नव्य स्वरूप दिया जा रहा है। प्रयागराज के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि 27 नवंबर को आयोजित होने वाले देव दीपावली उत्सव पर संगम के किनारे तीन लाख से अधिक दीप जगमग किए जाएंगे।
डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल का कहना है कि आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ अन्य लोगो का भी सहयोग लिया जाएगा। दीपोत्सव को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करने के लिए संगम क्षेत्र में सेक्टर व्यवस्था की गई है। संगम क्षेत्र में इसके लिए 11 सेक्टर बनाए गए हैं। सभी घाटों के लिए नोडल अधिकारी भी नामित कर दिए गए हैं। आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस के साथ-साथ सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी। शहर से संगम जाने वाले सभी मार्गों पर साइनेज और वाहनों के पार्किंग आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। पार्किंग प्लान बनाकर व्यवस्थित ढंग से गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात की 12 पुलिस कर्मियों की टीम वहां लगाई जाएगी। अग्निशमन की आधा दर्जन गाडियां और पुलिस कर्मी भी मौके पर तैनात रहेंगे।
नगर निगम को साफ-सफाई एवं पानी के टैंकर, मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।
दीपोत्सव देखने आने वाले लोगों के लिए इस आयोजन और अधिक आकर्षक बनाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। संगम के घाटों को रोशनी से जगमग करने के साथ संगम क्षेत्र में कई सेल्फी पॉइंट्स भी बनाए जाएंगे जहां लोग अपनी स्मृतियों को सहेज सकते हैं। डीएम का यह भी कहना है कि संगम की रेत पर खूबसूरत सैंड आर्ट भी बनाए जाएंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के छात्रों की टीम इस कार्य को अंजाम देगी। सैंड आर्ट प्रयागराज के धार्मिक महत्व के विषयों को संगम की रेती पर उकेरा जाएगा।