,
अनुराग लक्ष्य, 13 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
दीपावली के इस पावन पर्व पर महाराष्ट्र की सियासत फिर एक बार गर्म हो गई, और देखते ही देखते सी एम शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप खुलकर सामने आए।
मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को एक दिवाली कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि शनिवार को जब उद्धव ठाकरे ने मुंब्रा में शाखा स्थल का दौरा करने की कोशिश की तो उन्हें वापस आना पड़ा।
उद्धव शिव सेना यू वी टी के शीर्ष नेताओं के साथ पार्टी की तोड़ी गई शाखा का दौरा करने के लिए मुंब्रा गए थे, लेकिन उन्हें मु्ख्य मंत्री के नेतृत वाली शिव सेना के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा।
ठाडे जिले में मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने शिव सेना यू वी टी की शाखा तोड़े जाने को लेकर पार्टी परमुख उद्धव ठाकरे की चेतावनी को कोरी धमकी बताया।
दरअसल इस मसले पर उद्धव ठाकरे ने शाखा तोड़े जाने पर कहा था कि सत्ता मे बैठे सभी लोगों को सबक सिखाया जायेगा
उद्धव ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया कि ठाडे में उनकी पार्टी का स्थानीय कार्यालय शाखा तोड़ा गया है, सत्ता धारी पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस तरह दिवाली जैसे पवन पर्व पर महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर गर्मा गर्मी का वातावरण देखने को मिल रहा है जो आने वाले समय में निश्चित ही किसी अच्छे भविष्य को नहीं दर्शाता है।