बस्ती। 13 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज के पंडुल रोड कप्तानगंज में दीपावली की रात करीब 11 बजे एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आग की लपटों ने बगल की दुकान को भी अपने चपेट में ले लिया। कपड़ा व्यवसायी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के करनपुर निवासी विनीत तिवारी बताए गया है।आग की लपटे निकलती देख लोगों ने दमकल व पुलिस को मौके पर सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय व दमकल की गाड़ियों पहुंची। जहां स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड की टीम के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।