होली के पावन पर्व की आप एवं आपके समस्त परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं
होली गीत
**होली पर दे रहा बधाई **
आया होली का त्यौहार ।
जड़ चेतन में खुशी अपार ।
दसों दिशाएं लगी महकने ।
घर आँगन भी लगे चहकने ।
कैसी मधु ऋतु आई है ।
प्रकृति नटी हरषाई है।
हुरियारों की टोली है ।
कैसी अद्भुत होली है ।
होली में हो रहा धमाल ।
हर चेहेरा लगता है लाल ।
रंगो की चहुँदिशि बरसात ।
सिहर-सिहर जाता है गात ।
चारों तरफ फाग के गीत ।
उमड़ उठी जन-जन में प्रीत ।
कही हंसी है कही ठिठोली ।
भीग गई है अंगिया चोली ।
लगे महकने घर खलिहान ।
घर घर में बनते पकवान ।
सारे शिकवे भूल कर ।
होली खेलें झूम कर ।
आओ मिलकर खेले रंग ।
हर चेहरा कर दें बदरंग ।
लेकिन मर्यादा में रहिए ।
भावुकता में अधिक न बहिए ।
फूलों जैसा आज खिलें ।
इक दूजे से गले मिलें ।
कैसी सुखद घड़ी यह आई ।
होली पर दे रहा बधाई ।
डा. वी. के. वर्मा
आयुष चिकित्साधिकारी,
जिला चिकित्सालय-बस्ती।