बस्ती 13 नंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के पास अनियंत्रित कार के ठोकर से चाचा भतीजे की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार साइकिल सवार चाचा भतीजे खेत देखने जा रहे थे की जैसे ही वह त्रिलोकपुर गांव के पास पहुंचे तीव्र गति से आ रही कार ने साईकिल को ठोकर मार दिया ठोकर अत्यंत जोरदार था।घटना के तुरंत बाद चाचा भतीजे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया पुलिस ने चाचा भतीजे के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है ,चाचा भतीजे त्रिलोकपुर के ही रहने वाले थे।