बस्ती 13 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के नगर पंचायत रुधौली के चेयरमैन की बेल होने के बावजूद जेल में ही दिवाली मनानी पड़ी। मालूम हो कि नगर पंचायत चेयरमैन धीरसेन पिछले ढाई महीने से जिला कारागार में निरुद्ध हैं। बीते आठ नवंबर को हाईकोर्ट से उनकी बेल हो गई है। लेकिन जमानत संबंधी कानूनी औपचारिकताएं पूरी नहीं होने की वजह से दीपावली के त्योहार पर भी बाहर नहीं आ सके। अब अगर एक हफ्ते के अंदर जमानत संबंधी प्रक्रिया समय से पूरी नहीं हो सकी तो छठ् भी जेल में रहकर ही बीतेगी आपको बताते चलें कि 31 अगस्त 2023 धीरसेन की गिरफ्तारी हुई थी। एसएसीएसटी विशेष कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जहां बीते आठ नवंबर 23 को उनके बेल पर सुनवाई हुई थी और हाईकोर्ट ने उन्हें और उनके साथ सह अभियुक्त मायाराम पाठक को बेल दे दी है। मगर कानूनी प्रक्रिया के चलते वह सलाखों के पीछे से बाहर नहीं आ सके।
—