बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के अमारी बाजार महुघाट के निकट मार्ग दुर्घटना में राहगीर की मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के पिता राम विशाल मिश्र निवासी डुहवा मिश्र ने थाने में तहरीर दी की स्कूटर सवार जनार्दन पाण्डेय अत्यंत तीव्रता से स्कूटर चलाते हुए उनके बेटे पर गाड़ी चढा दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है साथी गांव में सन्नाटा सा पसरा हुआ है।