बस्ती 13 नवंबर बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र के हसीनाबाद के पास बभनान से हरैया की तरफ जा रहे बाईक सवार को कार ने सामने से ठोकर मार दिया बाइक पर तीन लोग सवार थे जिसमें एक बच्चा भी शामिल है।
आमने-सामने की ठोकर से 6 साल के बच्चों की मौत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें प़ैकोलिया के थानाध्यक्ष ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया है।