06 अन्तर्जनपदीय शातिर मोटर साइकिल चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी की 16 मोटर साईकिल बरामद एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान किया खुलासा 

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में थाना को0 जलालपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना को0 जलालपुर क्षेत्र अन्तर्गत प्रा0वि0 हाजीपुर के पास से छःव्यक्तियो को नाम पता 01.मो0 सुहेल पुत्र पीर मोहम्मद उम्र 20 बर्ष निवासी साहबतारा थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर 02.सकील उर्फ चिल्लाऊ पुत्र मो0 सिद्दीक उम्र 40 बर्ष निवासी महमूद नगर मित्तूपुर रोड थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर 03.मो0 सैफ उर्फ पेटबली पुत्र मो0 एजाज उर्फ आजाद उर्फ अज्जू उम्र 19 बर्ष निवासी साहबतारा थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर 04.आजाद उर्फ अज्जू उर्फ एजाज पुत्र हबीव निवासी साहबतारा थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर 05.मो0 कौसर पुत्र आजाद उर्फ अज्जू उर्फ एजाज उम्र 25 बर्ष थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर 06.मो0 सुहेल पुत्र दीन मोहम्मद मोहल्ला साहबतारा थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर को दिनांक-09/10.07.2025 की रात्रि को समय करीब 03.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्ततों कब्जे से कुल-05 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर अभियुक्तों के पास से ही एक अदद कटी हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई एवं गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर काशीराम आवास कालोनी वाजिदपुर से चोरी की हुई कुल-10 अदद मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया

उपरोक्त गिरफ्तारी को सीसीटीवी कैमरों की फूटेज की व मुखबिर की सहायता से कुल-16 अदद मोटर साइकिले बरामदे की गयी । उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-308/25 अन्तर्गत धारा 318(4), 317(4), 338, 336(3), 340(2), 317(2) BNS थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया। दिनांक 10.07.2025 को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग पहले रेकी करते है फिर मौका पाकर मोटर साइकिल की चोरी कर लेते है इसके अलावा हम सभी लोगों ने मिलकर 10 अन्य मोटरसाइकिलो को भिन्न-भिन्न स्थानो से चोरी किया है जिसे काशीराम आवास कालोनी वाजिदपुर मे छिपाकर रखा गया है। अभि0 मो0 सैफ उर्फ पेटबली द्वारा बताया गया की मेरे पिता द्वारा हम भाईयो से वाहन चोरी करवाया जाता था जिसे पिता द्वारा बेच दिया जाता था। तथा कुछ वाहन को कबाडी मोहम्मद सकील पुत्र चिल्लाऊ की दुकान पर काट देते है तथा चोरी की इन मोटर साइकिलों को सस्ते दामो मे बेंचकर अपनी जरूरतें व शौक को पूरा करते है तथा हम लोग इस प्रकार चोरी किये गये वाहनो का व्यापार करते है।

 

01.बरामद शुदा वाहन सं0 UP45M1301 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 284/25 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित है, 02.बरामद शुदा वाहन सं0-UP45Y1587 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 303/25 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित है, 03.बरामद शुदा वाहन सं0-UP45AC6387 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 307/25 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित है, 04.बरामद शुदा वाहन सं0-UP45X1980 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 302/25 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित है, 05.बरामद शुदा वाहन सं0-UP45D7014 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-306/25 धार-303(2) BNS से सम्बन्धित है। अतः उपरोक्त अभियोग मे धारा 317(2) बीएनएस का समावेश किया जाता है । पुलिस टीम द्वारा अन्य बरामद मोटर साइकिल से सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। बरामद कुल-16 अदद मोटर साइकिल

1.यू0पी0-45-वाई-1587

2.यू0पी0-45एम-1301 के एक बोरे मे कटे हुये पार्टस

3.यू0पी0-45-एसी-8367

4.यू0पी0-45-एक्स-1980

5.यू0पी0-45-डी-7014

6.यू0पी0-44-एएफ-3742

7.यू0पी0-42-एएल-3331

8.यू0पी0-42-ए.ओ.-3229

9.यू0पी0-44-ए.जे.-4250

10.यू0पी0-45-ई-0273

11.यू0पी0-45-1019

12.ओरआर-14-आर-5818

13.यू0पी0-62-एएन-7453

14.यू0पी0-45-3689

15.पीबी-08-बीएम-8240

16.टीवीएसXL-100 बिना नम्बर प्लेट। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम

01- SHO संतोष कुमार सिंह थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

02- वरि0 उ0नि0 प्रफुल्ल कुमार यादव थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

03- उ0नि0 मो0 अमीन थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

04- उ0नि सजीव कुमार थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

05- उ0नि0 गुलाम रसूल थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

06- हे0का करूणा शंकर मिश्र थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

07- हे0का0 विवेक यादव थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

08- हे0का0 अशोक बिन्द थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

09- का0 धनंजय यादव थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

10- का0 हरिकिशन सिंह थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

11- का0 सुनील यादव थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

12- का0 विधान सिंह थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर

13- का0 राहुल यादव थाना जलालपुर जनपद-अम्बेडकरनगर रहे।