अम्बेडकर नगर जिले के नगर पंचायत जहांगीरगंज क्षेत्र में एक ओर जहाँ जन्मदिवस को महज एक उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा चल रही है, वहीं अंबेडकरनगर जनपद के तेजतर्रार अधिवक्ता व वरिष्ठ समाजसेवी एडवोकेट बुद्धिश्म राना ने अपने जन्मदिन को पर्यावरण और मानवीय करुणा को समर्पित कर समाज के समक्ष एक नई मिसाल प्रस्तुत की है।समाज सेवा और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रेरणादायक उदाहरण।
जहांगीरगंज स्थित ग्राम न्यायालय में कार्यरत एडवोकेट राना ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर सर्वप्रथम पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा वृक्ष केवल हमारे जीवन का आधार नहीं, अपितु भावी पीढ़ियों के लिए सबसे अमूल्य धरोहर हैं। हमें अपने प्रत्येक जीवनपर्व को प्रकृति के संरक्षण में बदलना चाहिए।”इसके पश्चात उन्होंने तथागत भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को स्मरण करते हुए सभी जीवों के प्रति करुणा और संवेदनशीलता का संदेश दिया। उन्होंने मछलियों को चारा खिलाकर अहिंसा व जीवमात्र के प्रति दया का प्रतीकात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया।
जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में परिजनों एवं शुभचिंतकों के साथ उन्होंने केक काटा, किंतु आयोजन का मूल उद्देश्य केवल उत्सव न होकर सामाजिक जागरूकता रहा।
इस आयोजन की संपूर्ण व्यवस्था श्रीचंद द्वारा की गई थी, जहां क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे और कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
विशिष्ट अतिथियों में सम्मिलित रहे बसपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य (रामनगर पूर्वी) जयप्रकाश मौर्यसर्वजन उत्थान वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक डॉ. एस. पी. चक्रवर्ती वरिष्ठ समाजसेवी रमेश मौर्य वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार मौर्य समाजसेवी अग्निता एवं डॉ. गीतासहित अन्य सम्माननीय व्यक्तित्व।सभी उपस्थित अतिथियों ने एडवोकेट बुद्धिश्म राना को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सामाजिक दृष्टिकोण, मानवीय मूल्यों और पर्यावरण के प्रति समर्पण की सराहना की।समापन पर सभी ने इस बात पर बल दिया कि ऐसे आयोजन समाज को नई सोच, नई दिशा और नव प्रेरणा देने का कार्य करते हैं।