परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने के लिये सामूहिक प्रयास जरूरी-अभिषेक कुमार
एक दिवसीय संगोष्ठी, उन्मुखीकरण कार्यशाला में विमर्श
बस्ती। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने के लिये शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों और जन प्रतिनिधियों को मिलकर साझा प्रयास करना होगा। यह विचार साऊंघाट के ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार ने व्यक्त किया। वे बुधवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय गौरा धमौरा के सभागार में आयोजित ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी, निकाय एवं प्रधानाध्यापक की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि शिक्षकों को छात्रों के साथ ही अभिभावकों का विश्वास जीतना होगा कि विद्यालय में बेहतर शिक्षा मिलती है। जब लोगों को भरोसा हो जायेगा तो परिषदीय विद्यालयों की स्थिति में स्वतः सुधार हो जायेगा। कहा कि केन्द्र और प्रदेश की सरकार परिषदीय शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इसका लाभ छात्रों तक नवाचार के साथ पहुंचे।
गोष्ठी को खण्ड शिक्षाधिकारी साऊंघाट धीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने सम्बोधित करते हुये परिषदीय शिक्षा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ए.आर.पी. उमाशंकर पाण्डेय, बालमुकुन्द, शिवानन्द मिश्र, गिरिजाबख्श के साथ ही अभिषेक उपाध्याय, अशोक यादव, रमेश शुक्ल, राजीव सिंह, शिवाकान्त पाण्डेय, उमेश कुमार, प्रभात कुमार शुक्ल, त्रियुगीनाथ चौधरी, अनामिका सिंह, उपमा वर्मा, वन्दना वर्मा, रूकुनुद्दीन, लालजी वर्मा, अरविन्द चौधरी, धर्मराज सिंह, विश्वनाथ, धर्मराज गुप्ता, प्रमोद के साथ ही अनेक शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।