रानीगंज पुलिस ने टायर चोरी गिरोह के दो सदस्य पकड़े: प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए, कई जिलों में करते थे वारदात

रानीगंज पुलिस ने टायर चोरी गिरोह के दो सदस्य पकड़े: प्रयागराज से गिरफ्तार किए गए, कई जिलों में करते थे वारदात

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

प्रतापगढ़ जिले की स्पेशल टीम और रानीगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतर्जनपदीय टायर चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया। यह गिरोह खड़ी ट्रकों से टायर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।गिरफ्तारी मंगलवार शाम खाखापुर गांव से हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रयागराज जिले के औद्योगिक क्षेत्र के रामपुर निवासी दीपक गौतम और थाना मांडा खास के भरारी निवासी रोहित सरोज के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें एक पिकअप गाड़ी पर चार चोरी के टायरों को बेचने की फिराक में पकड़ा।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट और फतेहपुर सहित कई जिलों में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने 16 जनवरी की रात रानीगंज में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जहां माघ मेले के कारण रूट डायवर्जन का फायदा उठाया गया था।उस रात, लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिठलपुर के पास सड़क किनारे खड़ी एक 18 चक्के की ट्रक से चोरों ने चार टायर चुरा लिए थे। हैरानी की बात यह है कि ट्रक के ड्राइवर और खलासी वाहन में ही सो रहे थे, जबकि चोर ट्रक को ईंटों पर खड़ा करके टायर खोल ले गए। सुबह जागने पर चोरी का पता चला था।इस संयुक्त कार्रवाई में स्पेशल टीम प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह और रानीगंज कस्बा प्रभारी राकेश चौरसिया शामिल रहे। बुधवार को दोनों को जेल भेज दिया  गया।