बस्ती । 13 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के बडेरिया कुंवर गांव निवासी एक युवक पेड़ से टकरा कर घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया दाखिल कराया। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकरी के अनुसार, पैकोलिया थाना क्षेत्र के बड़ेरिया कुंवर गांव निवासी बाइस बर्षीय प्रदुम्न पुत्र सीताराम अपनी बाइक से हर्रैया बभनान मार्ग पर बैरिहवा से अपने घर जा रहा था। अभी वह पकड़ी जप्तई मोड़ के करीब पुलिया के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार होने से पेड़ से जा टकराया और घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया दाखिल कराया। जहां पर डाक्टर ने मत घोषित कर दिया। एसओ जनार्दन प्रसाद ने बताया कि शव कब्जे मे लेकर विधिक कार्यवाई की जा रही है