मवई, अयोध्या।गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक मवई ब्लॉक परिसर संपन्न हुई।जिसमें वरिष्ठ जिला सचिव भोला सिंह टाइगर, रुदौली तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडे मौजूद रहे।बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 5 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया,जिसमें छुटा जानवर गो आश्रय भेजा जाए जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है, कामापुर गांव में मजरा जयसुखपुर में खड़ंजे के बगल नाली को बनाना,सड़वा गांव में गरीब पात्र किसानों के आवास काटे जाने की समस्या ,व किसान सम्मान निधि जिन लोगों का ऑनलाइन हो गया है फिर भी नही मिल रहा है।सफाई कर्मी द्वारा कोटवा सिपहिया में सोनू के घर से गांव के बाहर तक नेवरा गांव में सुरेश यादव के घर से नाला तक लाल रावत के घर से नाला तक नाली की सफाई व प्रत्येक गांवों में डेंगू से बचाव के लिए जल्द सफाई करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
इस मौके पर मवई ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव,रुदौली ब्लॉक अध्यक्ष रामू चंद्र विश्वकर्मा, मालती, मंजू, ललिता, फूल माता फूल कुमारी, विजय बहादुर यादव, सुरेश रावत लाल रावत राजकला राजकुमारी यादव सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।