शाइन इंस्टीट्यूट के छात्रों ने बनायी रंगोलीः साझा किया दीपावली की खुशियां

बस्ती । दीपावली पर्व को लेकर हर तरफ उल्लास, उमंग का वातावरण है। शाइन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस  गांधी नगर  में धनतेरस के पूर्व छात्रों ने  रंगोली बनाकर  दीपावली का उत्सव मनाया।
इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने रंगोली कार्यक्रम में भाग लिया।  छात्रों की हौसला अफजाई करते हुए संस्था के चेयरमैन अयाज अहमद ने कहा की दीपावली खुशियों का पर्व है ।  हम सब यही कामना करते हैं की सभी के भाग्य में खुशियां आएं और हर कोई सफलता प्राप्त करें। संस्था के प्रिंसिपल मोहम्मद आसिफ, डायरेक्टर  सन्तोष पाण्डेय ने  भी छात्रों का उत्साह वर्धन किया एवं अच्छी रंगोली बनाने वालों को पुरस्कृत किया।
रंगोली कार्यक्रम में सारा, अल्फिया, इशरत, शबीना, अनम, वर्तिका, इकरा, आसमीन, कायनात, जैद, अयान, अशहद, प्रियांजली, जश्मीन, उम्मेरय्यान, रिदा, जोया, शिफा, यासमीन, शाहील आदि ने हिस्सा लिया। शिक्षक अली अरशद, शास्वत त्रिपाठी, इमरान, यासिर  , दुर्गेश, अनुष्का, मिस्कात, सरफराज आदि ने छात्रों को दीपावली पर्व के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *