गोकशी के विरोध में  विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग

बस्ती । गुरूवार को  विश्व हिन्दू महासंघ  जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में महासंघ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जनपद में बढ रही गोकशी की घटनाओं को रोकने और दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की मांग किया। महासंघ के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को यथा स्थिति की जानकारी दिया।
उच्चाधिकारियों को भेेजे ज्ञापन में कहा गया है वर्तमान में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा गी कशी का मामला बस्ती जनपद से आ रहा है। उसका प्रमुख कारण है कि गौहत्यारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। अपराधियों की साजिश में होने के कारण पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। बल्कि परोक्ष रूप से गोकशी को संरक्षण दे रही है। पूर्व में सोनहा थाना के गांव गदापुर चक में गोकशी के बाद स्थानीय पुलिस ने गौ हत्यारों को बचाने में पूरी ताकत लगा कर गौ-हत्यारों को बचाने का कार्य किया, जिससे गौ-हत्यारों का हौसला बढ़ा है। इसी प्रकार परशुराम थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में गौकशी करते हुए गौहत्यारों का वीडियो वायरल होने के बाद भी गौवंशो के हत्यारों पर कोई मुकदमा आज तक दर्ज नहीं किया गया, सिर्फ आश्वासन ही दिया गया जबकि जगन्नाथपुर में बराबर गोकशी हो रही है। इसका वीडियो क्लिप भी पुलिस प्रशासन को दिया गया था, जिससे लगातार गीवशों के हत्यारों का मनोबल बढ़ रहा है तथा।
ज्ञापन देने के बाद  महासंघ  जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह कहा कि गोहत्यारों के बढ़ते मनोबल के चलते दुबौलिया थाना क्षेत्र के दशरथपुर माझा गांव में गौकशी की गयी, स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बस्ती जनपद के कुछ पुलिस कर्मचारी , अधिकारी जानबूझकर शासन की मंशा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  की छवि धूमिल करने में लगे है।  विश्व हिन्दू महासंघ इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
विश्व हिन्दू महासंघ ने मांग किया कि गोकशी के अपराधियों को बचाने में संलिप्त पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए अपराध में संलिप्त व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की जाय। इसके साथ ही  जगन्नाथपुर थाना-परशुरामपुर के  गोकशी प्रकरण में एफ0आई0आर0 दर्ज करवाने तथा ग्राम-दशरथपुर माझा. थाना दुबौलिया में बीती रात में गोकशी की घटना में एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर दोषियों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द अधिनियम एवं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी अलग से कार्यवाही करते हुए अपराधियों की सम्पत्ति जप्त कराया जाय। प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राना ने कहा कि स्थानीय पुलिस सपा बसपा के एजेन्ट की तरह कार्य कर रही है । इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में कुलदीप मिश्रा, प्रदेश मंत्री अधिवक्ता प्रकोष्ठ विष्णु सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मंटू चौधरी, चन्द्रेश पाठक  सौरभ तिवारी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, मुन्ना सिंह, महेश हिंदुस्तानी, जगत मोहन सिंह, बिक्कू, जयप्रकाश दास, अमरजीत सिंह, बिंदु गोपाल त्रिपाठी, राकेश सिंह, डाक्टर परशुराम साहनी, ठाकुर उपेंद्र सिंह, प्रिंस पटेल, अमित चौधरी, संदीप मिश्रा, विकास सिंह,  अंशु सिंह प्रहलाद सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *