बस्ती 7 नवंबर उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले मे सोनहा पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएचओ विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि वारंटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुपेलवा गांव निवासी अजय कुमार गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहा था। पकड़ा गया अजय सोनहा समेत अन्य कई थाने का हिस्ट्रीशटर अपराधी है। उसे कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकरनगर पार्क से मंगलवार को दोपहर में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में अन्य सहयोगियों में एसआई रामसुरेश यादव, मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र कुमार यादव भी शामिल रहे।
—