बस्ती 7 नवंबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में केथानहा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर उर्फ नौगढ़वा गांव में निजी भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी खनन पाए जाने पर दो डंफर व एक जेसीबी को पुलिस ने सीज कर दिया है। एसडीएम भानपुर शत्रुधन पाठक ने बताया कि शिकायत मिल रही थी कि सोनहा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर उर्फ नौगढ़वा गांव निवासी कनिकराम के खेत से खनन विभाग की बिना अनुमति के मिट्टी जेसीबी मशीन से खोदकर डंफर में लादी जा रही थी। सूचना पर राजस्व निरीक्षक अरविंद उपाध्याय राजस्व टीम व सोनहा पुलिस को मौके पर भेजा गया तो वहां पर मिट्टी लदे दो डंफर व जेसीबी पाए गए उनको थाने लाकर सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में खनन निरीक्षक को सूचना दे दी गई है कि वही मौक पर जाकर छानबीन करें अगर अनुमति है। उसे छोड़ दें, अन्यथा खनन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई कर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ लीगल एक्शन लें।
—