बस्ती 7नव़ंबर अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी टीम ने बीस कुंतल लहन नष्ट किया है। डीईओ ने राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आबकारी व छावनी पुलिस की संयुक्त टीम ने दो स्थानों पर छापेमारी कर दो हजार लहन किलोग्राम नष्ट किया है। मौके पर थाना छावनी थानांतर्गत छितौना स्थित नदी के किनारे के मांझा क्षेत्र व चांदपुर बंधा में दबिश के दौरान 38 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक अपाची बाइक भी बरामद किया है। मुण्डेरवा पुलिस व आबकारी टीम ने मिलकर करवल कालोनी किठुरी में दबिश के दौरान बरामद एक कुंतल लहन, सात कन्स्टर टीन, 200 ग्राम नौसादर को मौके पर नष्ट किया टीम में थानाध्यक्ष मुंउेरवा कमलेश कुमार गौंड़, इंसपेक्टर सुनील कुमार, अंगद गौड़ व अन्य आबकारी के निरीक्षक व आरक्षीगण मौजूद रहे।