बस्ती। श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड बस्ती शाखा द्वारा कटरा में ग्राहक सम्मेलन एवं इंटरव्यू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को कम्पनी द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने फीता काट व माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कंपनी की सराहना करते हुए कहा कि इस बैंक ने आम जनमानस को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। असहाय लोगों को सशक्त कर सकता है। ग्राहकों को कंपनी की वित्तीय योजना, निवेश अवसरों एवं ऋण सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। भारी संख्या में युवाओं का इंटरव्यू हुआ और उन्हें रोजगार मिला।
शाखा प्रबंधक वरुण सिंह ने अतिथियों का स्वागत कर ग्राहकों एवं अभ्यर्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीराम फाइनेंस ग्राहकों को बेहतर, पारदर्शी एवं भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करेगी।
कार्यक्रम में कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Post Views: 12