आयुक्त सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी

बस्ती, , मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस वर्ष 2011 से प्रारम्भ हुआ। इसका उद्देश्य  सभी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करना, अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भीकतापूर्वक करना तथा जाति धर्म सम्प्रदाय से उपर उठकर एक योग्य उम्मीदवार का चयन कर संकल्प लेने के लिए है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन करें, सभी नागरिक स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखें और जाति, धर्म, समुदाय, वर्ग, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से बचते हुए निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

       इस अवसर पर अपर आयुक्त (न्यायिक) सुरेन्द्र प्रसाद यादव, अपर आयुक्त (प्रशासन) मनोज कुमार तिवारी, संयुक्त विकास आयुक्त निर्मल कुमार द्विवेदी, उप निदेशक पंचायत समरजीत यादव, मण्डलीय सांख्यिकी अधिकारी प्रवीण चौधरी, निरीक्षक राजकीय कार्यालय अश्वनी कन्नौजिया, व्यैक्तिक सहायक बजरंग बली पाण्डेय, प्रशासनिक अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय, न्याय सहायक रमेश चन्द्र कन्नौजिया, वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार श्रीवस्तव, शमीम अहमद, अमित उपाध्याय, शैलेेश श्रीवास्तव, राजेश रसाल, अनुपम चौधरी, महेन्द्र कुमार सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।