मीरजापुर 27 अक्टूबर जंगल वाले एरिया संतनगर थाना क्षेत्र के लालगंज तहसील अंतर्गत ददरी बांध के नीचे सड़क पर शुक्रवार को सुबह खचाखच सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार पांच यात्रियों की मौके पर मौत दर्दनाक हो गई है और दो दर्जन दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस में 31 से अधिक लोग सवार थे। दुर्घटना का मंजर देखकर मौके पर मौजूद लोगों के दिल जहां डाल जा रहे थे वहीं बस के परकच्छे उड़ गए थे। जानकारी के मुताबिक मीरजापुर से प्राइवेट बस सवारी लेकर हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा मतवार गांव के लिए जा रही थी। बस जैसे ही संतनगर थाना अंतर्गत दादरी बांध के नीचे सुलूस गेट के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई और बस में सवार दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनका विभिन्न अस्पतालों में दवा इलाज चल रहा हैं। बस हादसे की जानकारी होते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन घटनास्थल पर पहुंचे जहां के हालात का जायजा लेने के पश्चात सीधे लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की सभी घायलों का समुचित उपचार करने के साथ ही साथ इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जानकारी होते ही काफी संख्या में मृतकों एवं घायलों के परिजन भी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए थे जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में आसपास की थानों की पुलिस भी तैनात कर दी गई थी। लोगों की चीज पुकार से पूरा वातावरण गम भरा हो गया था।