रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में माह सितंबर की अभियोजन विभाग के कार्यों की गहनता पूर्वक समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान संयुक्त निदेशक अभियोजन द्वारा अवगत कराया गया कि माह सितंबर में पूरे माह अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण न्यायालय का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पाया, जिसके कारण मामलों का अपेक्षित निस्तारण नहीं हो सका। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समस्त अभियोजकों को अधिक से अधिक मामलों में सजा कराने विशेष तौर पर महिलाओं से संबंधित अपराधों व पाक्सो ऐक्ट से संबंधित मामलों में शत प्रतिशत सजा कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा दोषमुक्त हुए वादों की नियमित समीक्षा करने के लिये अपर जिला मजिस्ट्रेट तथा संयुक्त निदेशक अभियोजन को निर्देशित किया गया।
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निदेशक अभियोजन दयानन्द पटेल की कार्य प्रणाली व अल्प अवधि में सजा की संख्या में वृद्धि कराकर जनपद को प्रदेश के निम्नतर स्तर से मध्य में लाये जाने संबंधी कार्यों की सराहन की गयी।
इस अवसर पर वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अजीत सिंह, अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र वरुण, सहायक अभियोजन अधिकारी विनय कुमार पांडेय, संदीप कुमार चौबे, जय सिंह यादव, जिला शासकीय अधिवक्ता विशाल श्रीवास्तव व अन्य शासकीय अधिवक्ता, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।