बस्ती 24 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में रिहायसी छप्पर में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिससे एक बुजुर्ग महिला सहित कई बकरियाँ जल गई। जली महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहा पर मौत हो गयी। काफी कोशिश के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग दो बजे थानांतर्गत ग्राम पंचायत रैनिया के राजस्व पुरवा पृथ्वीपुर में त्रिलोकी पुत्र कीले के रिहायसी छप्पर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। छप्पर में सो रही 72 वर्षीय महिला मुरता देवी पत्नी कीले को आग लगने का तब पता चला जब आग पूरे छप्पर को अपने चपेट में ले लिया था। घर मे लगभग 22 बकरियाँ बंधी थी जिसको खोलने के चक्कर मे महिला बुरी तरह झुलस गई जिसको लेकर ग्रामीण आनन फानन में एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय बस्ती रेफेर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी। इस घटना से गांव में मातम सा छा गया है।