केंद्रीय मंत्री का निजी सचिव बताकर ठग लिये 71 लाख

लखनऊ (आरएनएस) । राजधानी में एक व्यक्ति ने अपने आपको केंद्रीय मंत्री का निजी सचिव बताकर एजीओ को 180 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट दिलाने के नाम पर 71 लाख रुपये ठग लिया। मामला संज्ञान में आने पर गोमतीनगर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी पूर्वी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोमतीनगर थानाक्षेत्र में एक 71 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित आशीष ने दी तहरीर में वह एनजीओ चलाते है। जिसका कुछ विवाद चल रहा है। जिसको लेकर परेशान थे। इसी बीच उनकी मुलाकात नितिन गुप्ता और वरुण चौहान उनसे मिले और अपने आप को केंद्रीय मंत्री का निजी सचिव बताया। उन्हें विश्वास में लेने के लिए निजी सचिव के फर्जी कागजात भी दिखाये। जिस पर उन्हें विश्वास हो गया। उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपका जो विवाद है उसे निपटा देंगे और एनजीओ को 180 करोड़ का प्रोजेक्ट दिलवा देंगे। उनकी बातों पर विश्वास कर लिया और जो पैसा मांगते गये वह देते गए। अभी तक कुछ 71 लाख रुपये उनके द्वारा नितिन और वरुण को दे चुके है। पैसा देने के बाद जब उन्हें कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला और बहाना बनाने लगे तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। आशीष की तहरीर पर ठगी करने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पूरे मामले की जांच कोतवाली प्रभारी को सौंपी गई है। जांच के बाद इसमें जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *