अनुराग लक्ष्य 24 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
आज कल जिस तेज़ी से बिल्डिंगों में आग लगने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। निश्चित तौर पर यह बिल्डिंग्स और सोसाइटी के कर्ता धर्ता पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। नई खबर कांदिवली के पश्चिम इलाके की है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक कांदीवली पश्चिम में स्थित पावन धाम वीड़ा संतूर बिल्डिंग में आग लगने के कारण दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। साथ ही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह आग बिल्डिंग में दोपहर में लगी, आग लगने की सूचना पर दमकल की आठ गाडियां मौके पर पहुंची और अपनी सूझ बूझ से दमकल कर्मियों ने बिल्डिंग में लगी आग पर काबू तो पा लिया लेकिन तब तक मंज़र देखकर लोगों के होश उड़ गए, क्यों कि तब तक दो लोग अपनी जान गंवा चुके थे। साथ ही घायलों को चिकित्सा के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है। मुंबई शहर इस वक्त इस तरह की घटनाओं से हमेशा दोचार हो रही है। फिलहाल अभी तक बिल्डिंग में आग कैसे लगी, इसका कोई पोखता सुराग नहीं मिल पाया है।