रोजगार मेले में ड्राइवर नौकरी पाने का सुनहरा मौका

दिनांक–17 अक्टूबर‚ 2023 को एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन उ०प्र०परिवहन निगम बस्‍ती डिपों (बस्‍ती रोडवेज ) में सविंदा चालक (ड्राइवर पद) पर नौकरी पाने के लिए सुनहरा मौका।
दिनांक–17 अक्टूबर‚2023 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय / माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती के द्वारा एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन पूर्वान्ह 10:30 बजे से स्थान- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कैम्पस कटरा मूड़घाट रोड बस्ती में किया जा रहा है। इस मेले में बस्‍ती रोडवेज उ०प्र०परिवहन निगम बस्‍ती डिपों के आर०एम ⁄ भर्ती अधिकारी सविंदा चालक रिक्त पदों की संख्या – 40 (ड्राइवर ) पद के लिए साक्षात्कार के माध्यम से कैम्पस भर्ती करेंगें।शैक्षिक योग्यता –कम से कम कक्षा 8 पास‚लम्‍बाई–05 फुट 03 इंच ‚अनुभव–लाइसेन्‍स हैवी वाहन चलाने का न्‍यूनतम 02 वर्ष का अनुभव‚आयु सीमा- न्यूनतम 23 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सविंदा चालक (डृाइवर) पद चयनित होने के उपरान्‍त मानदेय–1.75 पैसा प्रतिकिलोमीटर ‚5000 से अधिक किलोमीटर एवं 22 दिन के संचालन पर रु०–3000 का अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन देय होगा।साथ् ही प्रति नाइट भत्ता एवं टारगेट से अधिक आय पर अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन मिलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा के साथ निःशुल्क प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम चयन होने हेतु सम्मिलित हो सकते है। अथवा इच्छुक जाबसीकर सेवायोजन पोर्टल | sewayojan.up.nic.in पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नही होगा । भवदीय,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *