पौली क्षेत्र के बाबा कंकडेश्वर नाथ मंदिर पौली से नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल भक्त गण पौली से चल कर अमौली, खेवसिया होते हुए पचरा स्थिति देई माता स्थान कुआनो नदी से पवित्र जल को आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रों से जल के देवता वरुण देव के पूजन अर्चन के साथ जल भर पुनः कार्यक्रम स्थल वापस लौटे।
मुख्य यजमान बैद्यनाथ सपत्नी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के मर्मज्ञ कथा व्यास परमपूज्य हरीमंगल परासर जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत ज्ञान का श्रवण कराया जायेगा।आयोजक परमपूज्य बिकास जी महाराज।
इस मौके पर परमात्मा तिवारी, सुनील कुमार यादव, सत्येंद्र यादव,लुभावन सिंह,सुमंत राव, कृष्ण चंद मांझी, गणेश चौरसिया,लालसाहब, सहित तमाम भक्त प्रेमी मौजूद रहे।