अनुदेशकों ने शोषण और अत्याचार के खिलाफ जारी रखा क्रमिक अनशन

बस्ती-  जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विगत 10 वर्षों से कार्यरत अनुदेशक इस रविवार को भी महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के सामने बस्ती में क्रमिक अनशन किया।प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मिश्र अनुदेशक कल्याण एसोसिएशन उ०प्र० द्वारा बताया गया कि अनुदेशक पर पिछले 10 वर्षो से शोषण व अत्याचार हो रहा है अनुदेशकों से पूर्णकालिक कार्य कराया जाता है और अल्प मानदेय के साथ साथ अन्य सभी सुविधाओं से वंचित रखा जाता है जिससे काअनुदेशको का जीवन स्तर निम्न स्तर से भी नीचे जा चुका है जिलाध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय जी ने बताया कि कई अनुदेशक आर्थिक तंगी के कारण आत्म हत्या कर चुके है तो कई अनुदेशक नौकरी छोड़ चुके है अनुदेशक अपना जीवन निर्बाह हेतु शिक्षण कार्य के बाद टैक्सी व ठेला सब्जी आदि बेंचने का कार्य करते है महिला अनुदेशको को सी सी एल भी नही मिलता है अनुदेशको को अल्पमानदेय में कार्य कर रहे है ऐसे में इन अनुदेशकों के अच्छे दिन कब आएंगे।जिलाउपाध्यक्ष सनोज कन्नौजिया द्वारा बताया गया कि अनुदेशकों की सभी समस्याओं का हल नियमतिकरण में है अलका रानी,दिव्या श्रीवास्तव, रूबीना खातून,अजरा खातून,पूनम चौधरी,रीता वर्मा,दीनानाथ निषाद,उत्तम वर्मा,कृपा शंकर दुबे,सनोज कन्नौजिया,अमरेश यादव,राजकुमार यादव,मनोज कुमार,राम सुरेश,बलराम यादव,दिलीप कुमार,पुरुषोत्तम, रामचंद्र कन्नौजिया,कृपाशंकर मिश्र,जितेन्द्र कुमार आदि अनुदेशक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *