जिलाधिकारी ने ठंड से राहत दिलाने के लिए दिए आवश्यक निर्देश, किया निरीक्षण

बस्ती ,,शीतलहर के दृष्टिगत आमजन को ठंड से राहत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा नगर पंचायत हरैया क्षेत्र का निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित रैन बसेरा एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद लोगों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर की अवधि में अलाव नियमित रूप से प्रज्वलित रहें, तथा रैन बसेरा में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न हो।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि रात्रिकालीन गश्त को प्रभावी बनाया जाए, जिससे कोई भी निराश्रित अथवा जरूरतमंद व्यक्ति ठंड में खुले में न रहने पाए और उन्हें तत्काल रैन बसेरा तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने नगर पंचायत एवं संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती कृत्तिका ज्योत्स्ना ने स्पष्ट किया कि शीतलहर के दौरान जनहित से जुड़ी व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा इस प्रकार के निरीक्षण अभियान निरंतर जारी रहेंगे।इस दौरान संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे