बस्ती । रविवार को शान्ती चेरिटेवुल ट्रस्ट के तीसरे स्थापना दिवस पर ट्रस्ट अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ‘शिबलू’ के संयोजन में जरूरतमंदों में वस्त्र का वितरण किया गया। अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से अनेक स्थानों पर शिविर लगाकर जरूरतमंदों में वस्त्र का वितरण चरणबद्ध ढंग से किया जाता है। इसके साथ ही अन्य सामाजिक कार्यो में ट्रस्ट की पहल होती है। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन जरूरतमंदों को वस्त्र मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।
वस्त्र वितरण में मुख्य रूप से शान्ती देवी, हेमलता पाण्डेय, सुषमा त्रिपाठी, मनोज कुमार जायसवाल, विनय पाण्डेय, विश्वम्भरनाथ तिवारी, दिलीप मिश्र आदि ने योगदान दिया
।