अयोध्या l जनपद के छात्र नेता अनुपम सिंह सूर्यवंशी समाजसेवी जो पूरा बाजार के निवासी हैं l जिनके आयोजन में महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी का नगर निगम के महापौर जी का आगमन हुआ l आज अयोध्या जनपद में राजा दशरथ चक्रवर्ती सम्राट समाधि स्थल पर शनिचरी अमावस का आयोजन किया गया l अयोध्या जनपद के आदरणीय नगर निगम के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी दशरथ समाधि स्थल के महंत दिलीप दास साकेत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अभय सिंह और छात्र नेता अनुपम सिंह समाजसेवी जो पूरा बाजार के निवासी हैं l संदीप दास जी कौशल्या माता के मंदिर के महंत क्षीरेश्वर दत्त मिश्रा ऐसे में आने लोग उपस्थित थे l