पौली क्षेत्र के चन्दौली माफी गाव मे मंगलवार को सडक मरम्म्त की माँग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो मे
गुलरेज अहमद, तौकीर,फुजैलअहमद ,हकीमुल्लाह,वाजिद अली, बबुआ,शिबू, सदनान, साहिल, नूर आलम , तौहीद आदि का कहना है। कि गोविन्द गंज से चन्दौली माफी होकर जाने वाली सडक गोविन्द गंज से रोसया बाजार मार्ग कि मरम्मत कार्य पीडब्लू डी विभाग द्वारा तीन माह पहले कराया गया। लेकिन उक्त विभाग द्वारा चन्दौली गाँव मे लगभग 30 मि० सडक निर्माण कार्य नही कराया गया। जिससे मस्जिद के पास सडक मे बडे-बडे गड्डे बन गये है। सडक मे बने गड्डो मे हमेशा बारिश व घरो से निकलने वाला गन्दा पानी भरा रहता है। मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले लोगों को जाने के लिए काफी परेशानी होती है इतना ही नहीं आने-जाने वाले राहगीर गिर कर घायल हो जाते है। सडक निर्माण के लिए हम सब कई बार लिखित व मौखिक शिकायत कि गई । लेकिन अभी तक ध्यान नही दिया गया। ग्रामीणों ने जिम्मेदार विभाग से छुटी हुई सडक मरम्मत कराने कि माँग की है।
Post Views: 101