अयोध्या। लोक सेवा एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास संस्थान के तत्वाधान में सुश्री प्रीती मौर्य सचिव द्वारा ग्राम बाहांपुर एवं रैछ विकास खंड मवई अयोध्या उ.प्र में राशन किट एवं गर्भवती महिलाओं को एनीमिया किट वितरण का शिविर लगाया गया। जिसमें अन्तिम पायदान के परिवारों को निशुल्क राशन किट वितरित किया गया। साथ ही मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिये गर्भवती महिलाओं को निशुल्क जांच एवं एनीमिया किट उपलब्ध कराया गया । यह कार्यक्रम करने का मुख्य यह था कि अन्तिम पायदान के परिवार धनाभाव के कारण उचित पोषण नहीं ले पाते। सचिव द्वारा महिलाओं को गर्भाधान के समय खून की कमी किस वजह से होती है एवं इससे बचने के उपाय बताये गये। कार्यक्रम में शिक्षा सखी श्रीमती मंजू, कु. ललिता, कु. लक्ष्मी, श्रीमती कमला सिंह, श्रीमती तबस्सुम, विनोद कुमार, डॉ. गुरदीन यादव आदि मौजूद रहे।