बस्ती 26 सितंबर लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियाँव चौराहे पर आपसी रंजिश में भतीजे ने 65 वर्षीय चाचा को पीट कर लहू लुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने 27 वर्षीय भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जिभियाँव निवासी 65 वर्षीय श्रीराम पुत्र मंगरु अपने घर पर सोए हुए थे। पहले से आपसी रंजिश में 27 वर्षीय भतीजे अजय कुमार पुत्र मनीराम से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयीं। अजय ने श्रीराम को लाठी डंडे से मार कर लहूलुहान कर फरार हो गया। श्री राम के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा अरविंद कुमार यादव ने अजय को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
Post Views: 182