फर्जी पंचायत राज अधिकारी गिरफ्तार,पूरे जनपद मे हलचल

बस्ती 31 अगस्त , बस्ती जिले में पैकोलिया थाने की पुलिस द्वारा गुरुवार को एक फर्जी पंचायत राज अधिकारी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। इसकी गिरफ्तारी से पूरे जनपद मे

हलचल फैल गया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहाँ यह जानकारी देते हुए बताया है की विक्रमजीत निवासी ग्राम बड़ेरिया कुँवर ने तहरीर देकर कहा था की अपने भाई की लड़की का आंगनबाड़ी में नौकरी

दिलाने के नाम पर अनिल सिंह नाम के व्यक्ति को 80 हजार रूपये दिया था लेकिन उनके द्वारा नौकरी अभी तक नही दिलाया गया है। इसके संबंध में पैकोलिया थाने में 406,420 के तहत मुकदमा

दर्ज किया गया था। इस दौरान विवेचना करते समय ठगी करने वाले व्यक्ति प्रवीण कौशल पाण्डेय उर्फ भवानी उर्फ संतोष कुमार पाण्डेय निवासी ग्राम बरसैनी थाना पिपरई जनपद गोरखपुर का

नाम प्रकाश में आया जिसे गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बताते चले कि अभियुक्त द्वारा लगभग 2 सौ लोगो से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया गया है मेरे द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से जनपदो के ग्राम पंचायतो के जीते हुये उम्मीदवारो

की सूची निकालकर सूची मे अंकित मोबाइल नम्बर से सम्पर्क करता हूं तथा अपने को मै अनिल सिह पंचायती राज विभाग का अधिकारी बताकर आंगनबाडी मे नौकरी दिलाने के नाम पर उन

लोगो से खाते मे रुपया मंगाता हूँ और रुपया प्राप्त हो जाने के बाद मै मोबाइल को बंद कर देता हूँ और सिम को तोडकर फेक देता हूँ , इस तरह मै काफी लोगो से आंगनबाडी मे नौकरी  लगाने

के नाम पर रुपया लेकर ठगी किया हूँ। वर्ष 2019 मे मैने जनपद बस्ती के ग्राम बडेरिया कुवर थाना पैकोलिया के ग्राम  प्रधान से करीब 80 हजार रुपया मंगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *