बहराइच – आज दिनांक 31.08.2023 को 03 पुलिसकर्मी पुलिस में अपनी सम्पूर्ण सेवा काल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर “पुलिस लाइन सभागार” में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बहराइच *श्री प्रशान्त वर्मा* के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक श्री सुरेश पाल सिंह द्वारा पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर, शाल उढ़ाकर एवं उपहार स्वरूप भगवत गीता भेंट कर विदा किया गया एवं उनके अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।
इस अवसर पर अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी गण-
1- उप निरीक्षक श्री विरेन्द्र सिंह।
2- उप निरीक्षक श्री हरिनाथ।
3-मु०आ० श्री प्रेम नारायण दुबे।